JEECUP Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा हो गई खत्म, अब आएगा आंसर-की, ऑब्जेक्शन फीस 100 रुपये 

JEECUP Answer Key 2024: यूपीजेईई (UPJEE) यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन पॉलिटेक्निक परीक्षा कल खत्म हो चुकी है. इसके आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEECUP Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा हो गई खत्म
नई दिल्ली:

UP Polytechnic Answer Key 2024: जेईईसीयूपी यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल पॉलिटेक्निक, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 (UPJEE 2024) का आयोजन 13 जून को किया गया था, जो कल समाप्त हो चुकी है. प्रदेश के दो सौ से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लाखों बच्चों ने भाग लिया है, जिन्हें अब यूपीजेईई 2024 आंसर-की का इंतजार है. जेईईसीयूपी, उत्तर प्रदेश जल्द ही जेईईसीयूपी आंसर-की 2024 जारी करेगा, आंसर-की एक हफ्ते के अंदर जारी की जा सकती है. इसके बाद जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे यूपी पॉलिटेक्निक आंसर-की 2024 आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा. 

"मुझे एक माली ने सिखाया था कारोबारी ज़िन्दगी का सबसे अहम सबक...", Nvidia के CEO ने बताई जापान यात्रा की कहानी

जिन छात्रों को आंसर-की में कोई विसंगतियां मिलेंगी, उन्हें चैलेंज करने का मौका भी दिया जाएगा. स्टूडेंट एक निश्चित समय सीमा के भीतर यूपीजेईई आंसर-की 2024 को चैलेंज कर सकेंगे. जेईईसीयूपी 2024 आंसर-की पर अपनी आपत्तियां दर्ज करने के लिए 100 रुपये जमा करने होंगे. जेईईसीयूपी सूचना बुलेटिन में कहा गया, "यदि उम्मीदवार का दावा सही पाया जाता है, तो उसे 100 रुपये वापस करके त्रुटि को ठीक किया जाएगा. यदि दावा गलत पाया जाता है, तो 100 रुपये जब्त कर लिए जाएंगे."

Advertisement

CTET Admit Card 2024: 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक जारी होंगे 

Advertisement

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपीजेईईपी यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन पॉलिटेक्निक (UPJEEP) का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी. यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न थे, जिन्हें सॉल्व करने के लिए छात्रों को 150 मिनट मिले थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेंगे. उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया में AI और मशीन लर्निंग में शॉर्ट टर्म कोर्स, 130 सीटों के लिए आवेदन कल से शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज