UP Polytechnic Answer Key 2024: जेईईसीयूपी यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल पॉलिटेक्निक, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 (UPJEE 2024) का आयोजन 13 जून को किया गया था, जो कल समाप्त हो चुकी है. प्रदेश के दो सौ से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लाखों बच्चों ने भाग लिया है, जिन्हें अब यूपीजेईई 2024 आंसर-की का इंतजार है. जेईईसीयूपी, उत्तर प्रदेश जल्द ही जेईईसीयूपी आंसर-की 2024 जारी करेगा, आंसर-की एक हफ्ते के अंदर जारी की जा सकती है. इसके बाद जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे यूपी पॉलिटेक्निक आंसर-की 2024 आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा.
जिन छात्रों को आंसर-की में कोई विसंगतियां मिलेंगी, उन्हें चैलेंज करने का मौका भी दिया जाएगा. स्टूडेंट एक निश्चित समय सीमा के भीतर यूपीजेईई आंसर-की 2024 को चैलेंज कर सकेंगे. जेईईसीयूपी 2024 आंसर-की पर अपनी आपत्तियां दर्ज करने के लिए 100 रुपये जमा करने होंगे. जेईईसीयूपी सूचना बुलेटिन में कहा गया, "यदि उम्मीदवार का दावा सही पाया जाता है, तो उसे 100 रुपये वापस करके त्रुटि को ठीक किया जाएगा. यदि दावा गलत पाया जाता है, तो 100 रुपये जब्त कर लिए जाएंगे."
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपीजेईईपी यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन पॉलिटेक्निक (UPJEEP) का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी. यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न थे, जिन्हें सॉल्व करने के लिए छात्रों को 150 मिनट मिले थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेंगे. उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.