UP NEET UG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के जारी करते ही तमाम राज्यों ने स्टेट कोटा के तहत नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. अब इसमें यूपी का नाम भी शामिल हो गया है. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 25 जुलाई से शुरू किए जा रहे हैं. नीट परीक्षा 2023 पास कर चुके वे सभी छात्र जो उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश चाहते हैं, वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं. यूपी नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी.
गुजरात नीट यूजी काउसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, बिना देरी करें अप्लाई
यूपी नीट काउंसलिंग फीस
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में भाग लेने के लिए छात्रों को 2000 रुपये शुल्क देना होगा. यही नहीं छात्रों को काउंसलिंग के लिए 30 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी भी देना होगा. सरकारी राज्य कोटा सीटों के लिए उम्मीदवारों को निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेज सीटों के लिए 2 लाख रुपये या 1 लाख रुपये की सुरक्षा जमा राशि जमा करनी होगी. जिन उम्मीदवारों ने सिक्योरिटी मनी जमा कर दी है और अपने ओरिजनल प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन वेरीफाई करा दिया है, वे च्वाइस भर सकते हैं.
कब तक चलेगी यूपी नीट काउंसिग प्रक्रिया
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान 25 जुलाई से 28 जुलाई (शाम 5 बजे ) तक करना होगा. डीजीएमईआर 25 जुलाई से 28 जुलाई, 2023 के बीच रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा. यूपी नीट काउंसलिंग शेड्यूल की बात करें तो ऑनलाइन च्वाइस 31 जुलाई से 3 अगस्त, 2023 तक भरे जाएंगे और मेरिलट लिस्ट 29 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के सीट आवंटन का रिजल्ट 3 या 4 अगस्त को जारी किया जाएगा. वहीं उम्मीदवार 5 अगस्त से 8 अगस्त के बीच अलॉटमेंट लेटर वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to apply UP NEET UG Counselling 2023 Registration?
- डीजीएमई की आधिकारिक वेबसाइट dgme.up.gov.in पर जाएं.
- यूपी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- सबसे पहले उम्मीदवार बेसिक इंफॉर्मेशन भरकर खुद को रजिस्टर्ड करें. ऐसे करने पर लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट होगा.
- लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होने पर आवेदन फॉर्म के साथ आगे बढ़ें.
- अब आवश्यक दस्तावेज़ और प्रमाणपत्र अपलोड करें.
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क और सिक्योरिटी मनी का भुगतान करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेंशन पेज का प्रिंटआउट लें.