UP Board Results 2023 Topper: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज दोपहर 1:30 बजे यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा आज की है. जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल हाईस्कूल में कुल पंजीकृत छात्रों में से 13,16487 पास हुए है. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,69,258 छात्रों ने पंजीकरण किया था. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में प्रियांशी सोनी वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में महोबा के शुभम चपरा ने टॉप किया है.
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट का 75 प्रतिशत रहा
इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा है. कक्षा 10वीं में 86.64 प्रतिशत लड़के पास जबकि 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के सुशांत पाण्डेय और तीसरे नंबर पर अयोध्या के निस्ताक नूर हैं.
इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत 75.52 रहा है. इस परीक्षा में 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. शुभ चपरा ने यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम 2023 में रैंक 1 हासिल किया है, जबकि दूसरी रैंक सौरभ गंगवार और अनामिका द्वारा साझा की गई, दोनों ने यूपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2023 में 486 अंक हासिल किए. प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया ने 485 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है.
UP Board Result 2023 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, इस लिंक से फटाफट कर लें चेक