UP Board Exams 2021 Postponed: यूपी बोर्ड परीक्षा 20 मई तक स्थगित, कोरोना के चलते सरकार ने लिया फैसला

UP Board Exams 2021 Postponed: उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Board Exams 2021 Postponed: यूपी बोर्ड परीक्षा 20 मई तक स्थगित हो गई हैं.
नई दिल्ली:

UP Board Exams 2021 Postponed: देशभर में कोरोनावायरस के चलते हालात हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ रहे हैं. कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित वर्चुअल मीटिंग में यह अहम निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही राज्य में 1 से लेकर 12वीं तक की क्‍लासेस को 15 मई तक सस्‍पेंड कर दिया गया है. 

कब होनी थीं परीक्षाएं?

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहले 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षाओं की तारीखों में बदलवा करते हुए उन्हें 8 मई से कराने का फैसला किया गया था. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से 28 मई तक आयोजित की जानी थीं. लेकिन फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक स्थगित कर दिया गया है. 

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 56 लाख छात्रों के उपस्थित होने की उम्मीद है. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियों सहित 29,94,312 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26,09,501 छात्र, जिनमें 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article