UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे. एक या दो विषयों में 33 प्रतिशत अंक पाने से चूके विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. 2 से अधिक विषयों में 33 अंक न प्राप्त करने पर फेल माना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th Result 2024: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्राची निगम ने टॉप किया है. प्राची ने 600 में से 591 अंक मिले हैं. उसका अंक प्रतिशत 98.50 फीसदी रहा है. बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप-10 में 159 स्टूडेंट्स हैं. पिछले साल की तुलना में 0.23 फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं. 2023 में 89.78% छात्र पास हुए थे। जबकि इस बार 89.55% छात्र पास हुए हैं. इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी ली है. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाई स्कूल में 86.05 प्रतिशत लड़के और 93.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी औऱ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं हाईस्कूल का रिजल्ट आज यानी 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे घोषित किया गया है. जिन छात्रों ने इस साल यूपी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in and results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा.  

Advertisement

UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, आज शाम 4 बजे घोषित होगा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट की घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ.महेन्द्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा यूपी बोर्ड के लखनऊ स्थित मुख्यालय में की गई. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. 

Advertisement

UP Board 10th, 12th Result 2024 Declared Live Updates: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, इंटर में शुभम ने किया टॉप, Direct Link

Advertisement

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे.  हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. एक या दो विषयों में 33 प्रतिशत अंक पाने से चूके विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. 2 से अधिक विषयों में 33 अंक न प्राप्त करने पर फेल माना जाएगा.

Advertisement

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें | How to Check UP Board class 10th Result 2024

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाएं.

  • इसके बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब रोल नंबर और जन्मतिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगी. 

  • अब रिजल्ट चेक करें और मार्कशीट का प्रिंट निकाल लें.

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम


  

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story