UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम आज, मुख्यमंत्री योग टॉपर्स को देंगे इनाम

UP Board Result 2022: यूपी हाई स्कूल का परिणाम 18 जून को दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे. वहीं यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आज शाम 4 बजे जारी होगा. खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड इस बार टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उन बच्चों को इनाम देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम आज
नई दिल्ली:

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम आज, 18 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने कल देर शाम सूचना जारी कर बताया कि यूपी हाई स्कूल का परिणाम 18 जून को दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे. वहीं यूपी बोर्ड इंटर की परिणाम आज शाम 4 बजे जारी होंगे. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.inupresults.nic.in. से देख सकते हैं.  ये भी पढ़ें ः UPMSP Result 2022: 10वीं रिजल्ट 2 बजे और 12वीं रिजल्ट 4 बजे घोषित होगा; देखें पूरी जानकारी

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर नतीजों को लेकर सीएम ने UPMSP को दिया निर्देश, जानिए क्या कहा योगी आदित्यनाथ

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, देर शाम बोर्ड ने जारी की ये सूचना

Advertisement

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जारी हुई डेट

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की थी और शिक्षा मंत्री और बोर्ड के अधिकारियों को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने बोर्ड अधिकारियों को यूपी बोर्ड परिणाम की तारीख और समय छात्रों और उनके अभिभावकों को पहले से सूचित करने का निर्देश दिया है. 

Advertisement

टॉपर्स को मिलेंगे इनाम

खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड इस बार टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उन बच्चों को इनाम देंगे. बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों को इनाम देने की बात इसलिए की जा रही है कि क्योंकि साल 2020 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाल छात्रों को मुख्यमंत्री ने एक-एक लाख रुपए और लैपटॉप देने का ऐलान किया था. इसके अलावा टॉपर्स को उनके घर तक सड़क की सौगात भी मिली थी. यही नहीं साल 2020 में यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के घर तक जानी वाली सड़क का नाम भी उस छात्र के नाम पर करने का फैसला लिया गया था. मीडिया में आई खबरों की मानें तो यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अव्वल आने वाले छात्रों को यह इनाम देने की घोषणा की थी. 

Advertisement

4 लाख बच्चों ने परीक्षा छोड़ी

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी जिसके लिए लगभग 52 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया कराया था लेकिन 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस साल तकरीबन 4 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका