UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई ये अपडेट, 2 अप्रैल को खत्म होगा मूल्याकंन

UP Board Result 2025 Update: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं कि परिणाम कब घोषित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UP Board 10th 12th Result 2025 Kab Aayega: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद कॉपियों का मूल्याकंन जारी है. जानकारी के मुताबिक, कॉपियों की चेकिंग का काम 2 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. इसके बाद रिजल्ट जारी होने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा. यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों की घोषणा करेगा. रिपोर्ट की माने तो यूपी बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी होने की संभावना है. हालांकि इससे पहले बोर्ड (UP Board 10th 12th Result 2025) की तरफ से ऑफिशियल डेट घोषित की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे. साथ ही ndtv.in हिंदी पर भी यूपी बोर्ड के नतीजे चेक कर सकेंगे.

UP Board 10th 12th Result 2025: ऐसे करें यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाए.
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन  नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी.
  • इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्टूडेंट्स प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड पासिंग मार्क्स (UP Board Passing Marks)

UP Board परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को अलग-अलग सब्जेक्ट्स में 33 प्रतिशत नंबर चाहिए. इससे कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को फेल जाएगा. जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट्स में फेल हो जाएंगे. तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. कंपार्टमेंट परीक्षा देकर आप एक साल बर्बाद करने से बच सकते हैं. स्टूडेंट्स जो दो से ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल हो जाएंगे. उन्हें अगले साल एग्जाम देना होगा.

ये भी पढ़ें-UP Board Practical Dates 2025: जिन बच्चों का छूट गया प्रैक्टिकल एग्जाम, उनके लिए एक और मौका, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 7: Trump Tariff War | PM Modi | Ram Navami 2025 | Waqf Bill | JDU | Sambhal