UP Board Result 2023: बोर्ड ने मूल्यांकन का काम किया पूरा, अब रिजल्ट की तैयारी, हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट इस तारीख को, लेटेस्ट अपडेट

UP Board Result 2023: इस साल 58 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है. बोर्ड ने कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया है और रिजल्ट इस तारीख तक जारी किए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 
नई दिल्ली:

UP Board 10th, 12th 2023: यूपी बोर्ड (UP board) से बोर्ड परीक्षा दे चुके 58 लाख छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को खत्म हुए एक महीने से ऊपर हो चुका है और अब छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड के नतीजे जानना चाहते हैं. खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम इस हफ्ते के अंत तक जारी कर सकता है. यानी यूपी बोर्ड हाई स्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) परीक्षा परिणामों की घोषणा 30 अप्रैल तक हो सकती है. हालांकि बोर्ड ने अब तक बोर्ड रिजल्ट की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यूपी बोर्ड की वेबसाइट ( UP Board Website)

यूपी बोर्ड द्वारा जैसे ही 10, 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्टों की घोषणा की जाएगी, छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगे. छात्र बोर्ड की इन आधिकारिक वेबसाइटों  upresults.nic.in और  upmspresults.up.nic.in से अपना बोर्ड परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए बोर्ड की साइट से हमारे साथ बने रह सकते हैं. 

कब आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2023 Kab Aayega)

यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. बोर्ड द्वारा मूल्यांकन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पूरी की जा चुकी है, ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UP Board Result 2023

1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं. 

2.होमपेज पर UP Board 10th, 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें. 

3.अब छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर को दर्ज करें. 

4.इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.आपका UP Board Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

6.अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article