UP Board 10th, 12th Result 2021 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे आज जारी होंगे, ऐसे करें चेक

UP Board Result News Today : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम के इंतजार में बैठे छात्रों को शनिवार 31 जुलाई को राहत मिलने वाली है. यूपी बोर्ड द्वारा कल आधिकारिक वेबसाइट मार्क्स जारी कर दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021: शनिवार 31 जुलाई को अपने मार्क्स देख सकेंगे छात्र.
नई दिल्ली:

UP Board Result News : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज 31 जुलाई को जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है. विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल 31 जुलाई को जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के लिए 10वीं का रोल नंबर प्राप्त करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है. छात्र यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में स्कोर किए मार्क्स results.upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर देख सकेंगे. यूपी बोर्ड में हाईस्कूल औऱ 12वीं को मिलाकर करीब 56 लाख छात्र हैं. 

UP Board Result 2021: इन वेबसाइट्स पर जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) द्वारा शुक्रवार शाम जारी बयान के मुताबिक, उप्र बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (UP Board Class 10th, Class12th Result 2021 ) का परीक्षाफल उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे जारी किया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी जून में रद्द कर दी गईं थीं. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए जाने के बाद यह तय हुआ था. जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं न कराने का निर्णय़ काफी पहले ही ले लिया गया था.

Advertisement

माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने तब कहा था कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 26 लाख परीक्षार्थी हैं. मई में यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा भी रद्द हुई थी. यूपी बोर्ड हाई स्कूल के करीब 30 लाख छात्र हैं. 

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं का रोल नंबर पाने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

-यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in विज़िट करें
-महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन पर जाएं
-इस सेक्शन में  ‘हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2021 के परीक्षार्थियों द्वारा अपना अनुक्रमांक जानने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करना होगा
-नया पेज खुलेगा
-रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके सर्च करें

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim