UP BEd JEE Admit Card 2023: यूपी बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP BEd JEE-2023) का एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन छात्रों ने यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा
यूपी बीएड जेईई 2023 प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. यूपी बीएड परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. प्रश्न पत्र के पहले भाग में जनरल नॉलेज और हिंदी भाषा से प्रश्न होंगे. वहीं प्रश्न पत्र के दूसरे भाग में जनरल एप्टीट्यूड और एक और विषय से प्रश्न होंगे. यूपी बीएड जेईई का पेपर 1 और पेपर 2 कुल 400 अंकों के लिए होगा. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा.
NEET 2023: नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का आखिरी मौका, जानिए चैलेंज करने का तरीका
यूपी बीएड परीक्षा की रिजल्ट डेट
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी.
Assam HS 12th Result 2023 Live: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
यूपी बीएड एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें | How to download UP BEd JEE 2023 Admit Card
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
- ऐसा करने के साथ ही यूपी बीएड एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.
- अब एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालें और संभाल कर रखें.