UPSC Main Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी की इस परीक्षा (UPSC exam) में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन सब्जेक्टिव मोड में किया गया था. यह परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक चली थी. आयोग ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों का रोल नंबर अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
IIFT Exam 2023 एडमिट कार्ड iift.nta.nic.in पर होगा जारी, डिटेल देखिए
यूपीएससी सिविल सर्विस का इंटरव्यू 275 अंकों के लिए होगा. इसमें उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक प्राप्क करने होंगे. इंटरव्यू व पर्सनैलिटी टेस्ट (interview and personality test) में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS), आईआरएस (IRS) और आईआरटीएस (IRTS) सहित विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
SSC CHSL 2022: सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 4500 पदों पर होंगी भर्तियां
आयोग जल्द ही चयनित उम्मीदवारों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग लेने के लिए तारीखें जारी करेगा. इंटरव्यू का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में किया जाएगा. पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू में यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Main Examination) में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा.
UPSC CSE Mains 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद मुख्य पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3.स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.
4.पीडीएफ फाइल से उम्मीदवार अपने नाम को सर्च करें.
5.अबपीडीएफ को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.