Schools Open In Goa: गोवा में स्कूल के खुलने पर यूनिफॉर्म जरूरी नहीं होगा, राज्य सरकार ने कहा

Schools Open In Goa: कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार से फिर से शुरू होंगी. वहीं राज्य सरकार ने कहा कि स्कूल जाने के लिए यूनिफॉर्म जरूरी नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्कूल जाने के लिए यूनिफॉर्म जरूरी नहीं
नई दिल्ली:

Schools Open In Goa: अभी दो दिन पहले ही गोवा सरकार ने राज्य में सभी स्कूलों को 21 फरवरी से खोलने का निर्णय किया है. राज्य में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार से फिर से शुरू होंगी. शुक्रवार को राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को कई तरह की रियायत दी. राज्य सरकार ने कहा कि स्कूल जाने के लिए बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य नहीं होगी और शुरुआती दिनों में छात्रों को स्कूल जाने के समय में रियायत भी दी जाएगी. राज्य सरकार कोविड-19 के कारण माहौल में आए बदलाव के चलते ऐसा कर रही है ताकि बच्चे आसानी से और जल्दी से सहज हो सकें. स्कूल खुलने की घोषणा के साथ ही राज्‍य के शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर ने सरकारी प्राथमिक, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संचालकों से कहा है कि वे पठन-पाठन के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का भी ध्यान रखें.  

शिक्षा निदेशक भूषण सवाइकर ने एक सर्कुलर में कहा कि शुरुआती दिनों में अगर जरूरत पड़ी तो समय में रियायत छात्रों को दी जा सकती है. यही नहीं सर्कुलर में कहा गया है कि परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जानी चाहिए और अधिकारियों द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म पर जोर नहीं दिया जाना चाहिए.

शिक्षा विभाग ने सोमवार (21 फरवरी) से प्री-प्राइमरी समेत सभी स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है. सवाइकर ने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय राज्य में COVID-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए लिया गया है.

मालूम हो कि गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य ने कोविड-19 रोधी टीके के लिए पात्र राज्य के 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी 11.66 लाख निवासियों को टीका लगाकर 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.

 ये भी पढ़ें ः Goa School Reopen : गोवा में 21 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान

Goa Board Exam 2022: गोवा बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां से डाउनलोड करें टाइम टेबल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: 30% हिंदू कहां गए...कितने राज़ खुल गए? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article