CSIR NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 का फाइनल आंसर-की 17 जुलाई को जारी किया गया था. फाइनल आंसर-की जारी हुए दो दिन बीत चुके हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे आज जारी कर सकता है. यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर सीएसआईआर नेट रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6, 7, और 8 जून को किया गया था. यह परीक्षा देश के 178 शहरों में आयोजित की गई थी. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 2 लाख 74 हजार 027 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था.
33 प्रतिशत अंकों की जरूरत
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट का इंतजार छात्र कई दिनों से कर रहे हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
लेक्चरर शिप/ असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए कटऑफ
नेट परीक्षा लेक्चरर शिप/ असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए होता है. लेक्चरर शिप/ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एक्सपेक्टेड कटऑफ की बात करें तो केमिकल साइंस विषय में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 45.67%, जेआरएफ के लिए 50.75% है, अर्थ साइंस विषय में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 54.26% और जेआऱएफ के लिए 60.29% है. लाइफ साइंस विषय में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 97.5% जबकि जेआरएफ के लिए 98.81%, मैथमेटिकल साइंस विषय में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 43.54%, जेआरएफ के लिए 48.38 % और फिजिकल साइंस विषय में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 45.22% जबकि जेआरएफ के लिए 50.25% हैं.