UGC NET Result 2023: नेट क्वालीफाई किया है और इसके स्कोप को लेकर कंफ्यूज तो जानिए कैसे मिल सकती है नौकरी?, क्या है करियर ऑप्शन 

UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है और अब नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र यह जानना चाहते हैं कि आखिर नेट क्वालीफाई करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET Result 2023: नेट क्वालीफाई किया है और इसके स्कोप को लेकर कंफ्यूज तो जानिए कहां मिल सकती है नौकरी
नई दिल्ली:

UGC NET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे कल जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 42,179 उम्मीदवार क्वालिफाइड हुए हैं. नेट परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर चेक कर सकते हैं. नेट परीक्षा पास करना किसी छात्र के लिए बड़ी एचीवमेंट होती है. लेकिन अक्सर नेट क्वालीफाई करने वाले छात्रों को यह पता ही नहीं होता है कि नेट स्कोर का करना क्या है. इसके बाद क्या करियर ऑप्शन है, क्यो स्कोप है. तो आइये जानते हैं कि यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के बाद करिअर के कौन से दरवाजे खुलते हैं. 

UGC NET Result 2023: नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, 37242 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए 4937 क्वालिफाइड

असिस्टेंट प्रोफेसर पद

यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के बाद आप यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. आए दिन डीयू, जेएनयू, बीएचयू जैसी जानी-मानी यूनिवर्सिटी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली जाती है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ आपके पास प्राइवेट कॉलेज और संस्थानों में भी पढ़ाने का मौका मिलता है. असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अच्छी सैलरी मिलती है. साथ ही समय के साथ इसमें प्रमोशन भी मिलते हैं. 

UP Polytechnic Exam 2023: आज जारी होगा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड  

Advertisement

जेआरएफ

इस साल 83 विषयों में 37242 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और 4937 को जेआरएफ के लिए क्लालिफायड हुए हैं. नेट परीक्षा में टॉप 10 परसेंटेज को जेआरएफ मिलता है. जेआरएफ के दौरान छात्रों को पहले दो साल 31000 रुपये प्रति माह और तीसरे साल से 35000 रुपये प्रति माह मिलता है. इसके अलावा हर साल बीस हजार रुपये कंटीजन फंड भी मिलता है. इसके अलावा आर पीएचडी भी कर सकते हैं. नेट स्कोर प्राप्त छात्र पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्र होते हैं.  

Advertisement

CBSE Compartment Result 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, संभावित तारीख यहां जानें

Advertisement

पब्लिक सेक्टर में नौकरी

अक्सर लोगों को लगता है यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के बाद उनके पास मात्र दो करियर ऑप्शन हैं, एक असिस्टेंट प्रोफसर का दूसरा जूनियर रिसर्च फेलोशिप का. लेकिन ऐसा नहीं है. नेट परीक्षा पास करने के बाद आप सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) में भी नौकरी कर सकते हैं. पीएसयू यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर भर्ती करता है. एनटीपीसी सहित कई कंपिनयों में नेट क्वालिफाइड उम्मीदवारों से आवेदन मांगा जाता है. नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र ट्रांसमिशन एग्जिक्यूटिव, प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव, कंसल्टेंट, लैब ट्रेनर, रिसर्चर, गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर में अपना करिअर बना सकते हैं. नेट क्वालिफाइड उम्मीदवार आराम से छोट-बड़े संस्थानों में ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेस ले सकते हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिलने पर Rahul Gandhi ने कहा- Bihar में Double Engine Fail हुआ