UGC NET Admit Card 2023: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, नेट एग्जाम कल से शुरू 

UGC NET December Exam 2023: नेट परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है. एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

UGC NET Admit Card 2023 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एनटीए ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इसकी जानकारी दी. एजेंसी ने 'एक्स' पर कहा, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार  6, 7 और 8 दिसंबर को होने वाली नेट परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.

UGC NET Admit Card 2023 Direct link

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा कल से शुरू होने वाली है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में देशभर के 292 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए ली जाती है. यह परीक्षा 83 विषयों के लिए होती है.

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

Advertisement

UGC NET December 2023: दो पेपर और 150 प्रश्न

नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर में कुल मिलाकर 150 प्रश्न होते हैं. प्रश्नों की प्रकृति ऑब्जेक्टिव होती है. प्रश्न जनरल अवेयरनेस, जनरल रीजनिंग, टीचिंग एबिलिटी के साथ विषय से संबंधित होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलते है और गलत उत्तर देने पर अंक नहीं कटते. उम्मीदवारों के लिए दोनों पेपर देना जरूरी होता है. 

Advertisement

UGC ने जारी की दिल्ली समेत देशभर की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट, कहीं आपने तो नहीं कि यहां से पढ़ाई ?

Advertisement

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to download the UGC NET DEC 2023 admit card

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करें.

  • ऐसा करने के साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब इसे जांचे और डाउनलोड कर इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें. 

CLAT 2024: रविवार को हुई परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका कल तक

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Champions Trophy के Semi-final में India-Australia की बीच महामुकाबला
Topics mentioned in this article