UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट परीक्षा में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. कुछ खबरों की मानें तो एनटीए आज यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी कर सकता है. वहीं कुछ के अनुसार 14 जून को एनटीए यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एजेंसी ने 7 जून को एग्जाम सिटी स्लिप जारी किया था और अब नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाना है. जिन उम्मीदवारों ने जून 2024 की नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे.
18 जून को होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, Direct Link
नेट परीक्षा पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर-1 और पेपर-2. पेपर-1 में 50 प्रश्न होते हैं, 100 प्वांट्स के लिए, जबकि पेपर-2 में 100 प्रश्न होते हैं, 200 प्वाइंट्स के लिए. प्रत्येक प्रश्न दो प्वाइंट्स के लिए होता है. हालांकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
CBSE की ओपन बुक परीक्षा, इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में नहीं होगी लागू, अपडेट्स
दो शिफ्ट में परीक्षा
एनटीए यूजीसी नेट जून 2024 का आयोजन मंगलावर, 18 को करेगा. यह परीक्षा 83 कोर्सों के लिए दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, साल के अंत में होंगी परीक्षाएं
जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर
एनटीए हर साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है-पहली जून में और दूसरी दिसंबर में. यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘सहायक प्रोफेसर' और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.