UGC NET Admit Card 2024: नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग पर एक नजर 

UGC NET 2024 Exam: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते है. यह परीक्षा तीन घंटे (180 मिनट) की होती है, जिसमें दो पेपर होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलते हैं, वहीं गलत उत्तर देने पर ...

Advertisement
Read Time: 3 mins
UGC NET Admit Card 2024: नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज
नई दिल्ली:

UGC NET Exam 2024 And Its Pattern: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 18 जून को यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करने जा रहा है. हालांकि एनटीए ने अब तक इस परीक्षा के लिए नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2024) जारी नहीं किए हैं, लेकिन उम्मीद है कि यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 आज यानी 14 जून को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

Advertisement

UGC NET Admit Card 2024 कब होगा जारी, स्टूडेंट हो रहे परेशान, कहीं छूट न जाए परीक्षा

नेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 का होना जरूरी है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा. नेट परीक्षा देशभर के 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जिसमें 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग की संभावना है.

यूजीसी नेट परीक्षा 2024 (UGC NET 2024 Exam)

यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है, जिसमें नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान है. यह परीक्षा तीन घंटे (180 मिनट) की होती है, जिसमें  दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन होते हैं. प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी होता है, मतलब यह साइंस, आर्ट्, लॉ सभी विषय वाले उम्मीदवार को देना होता है. जबकि पेपर 2 सब्जेक्ट स्पेशफिक होता है. इसमें आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से प्रश्न होते हैं. कुल 83 यूजीसी नेट विषय हैं जिनमें से उम्मीदवारों को चुनना होता है. यूजीसी नेट पेपर 1 में 100 अंकों के लिए कुल 50 प्रश्न होते हैं. वहीं यूजीसी नेट पेपर 2 में 200 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न होते हैं. नेट परीक्षा में प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी दोनों में होते हैं. 

Advertisement

CUET UG आंसर-की 2024 के इंतजार के बीच NTA ने सीयूईटी रिजल्ट की तारीख का किया ऐलान

यूजीसी नेट 2024 पेपर 1 का पैटर्न (UGC NET Exam 2024 Pattern for Paper 1)

यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर 1 में टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, कम्युनिकेशन, रीजनिंग (जिसमें मैथ ही शामिल होगा) लॉजिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, पीपल एंड एनवायरन्मेंट और हायर एजुकेशन सिस्टम-गवर्नेंस, पोलिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन से 5-5 प्रश्न होंगे. 

Advertisement

यूजीसी नेट 2024 मार्किंग स्कीम (UGC NET 2024 Marking Scheme)

नेट परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे. गलत उत्तर के लिए कोई पेनल्टी नहीं देना होगा. इसके अलावा अनुत्तरित प्रश्नों यानी जिसका जवाब नहीं दिया गया है, उसके लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.

Advertisement

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 क्वालीफायड उम्मीदवारों के लिए ओपन हाउस शेड्यूल, आईआईटी बांबे में 13 जून को तो IIT दिल्ली में 18 जून को

Advertisement

  


 

Featured Video Of The Day
Hemant Soren Released: Jail से निकलते ही बोले सोरेन- लंबी हो रही है न्याय की प्रक्रिया | Jharkhand
Topics mentioned in this article