UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट और कट-ऑफ, जानिए इस बार यूजीसी नेट कट-ऑफ कितनी जाने की संभावना

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होगा. नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 में से 120 अंक वहीं रिजर्ओव कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर -1 और पेपर -2 दोनों में संयुक्त रूप से 300 में से 105 अंक लाने होंगे. यूजीसी नेट कट-ऑफ की बात करें तो...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट और कट-ऑफ, जानिए इस बार यूजीसी नेट कट-ऑफ कितनी जाने की संभावना
नई दिल्ली:

UGC NET Cut Off 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET 2024) का आंसर-की जारी कर दिया है जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एजेंसी ने यह आंसर-की 21, 22 और 23 अगस्त को हुई परीक्षा के लिए जारी किया है, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख भी बीत चुकी है. ऐसे में नेट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को  यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 और कट-ऑफ मार्क्स का इंतजार है. एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट कट-ऑफ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. यूजीसी नेट अपेक्षित कट-ऑफ 2024 की बात करें तो इस बार सभी विषयों और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ 216 से 160 के बीच रहने की उम्मीद है. साइकोलॉजी विषय के लिए जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कट-ऑफ के 200 और सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 190 रहने की संभावना है. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 फरवरी से होगी परीक्षा

वहीं विषय के हिसाब से कैटेगरीवाइज कट-ऑफ की बात करें तो पॉलिटिकल साइंस विषय के लिए सामान्य/अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ     200- 195, ईडब्ल्यूएस के लिए 195-180, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 190-180, एससी के लिए 180-170, एसटी के लिए 170-160 कट-ऑफ होने का अनुमान है. वहीं कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन विषय के लिए सामान्य/अनारक्षित     वर्ग का कट-ऑफ 180-162, ईडब्ल्यूएस के लिए 166-146, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 162-42, एससी के लिए 150-136, एसटी के लिए 148-132 रहने की संभावना है. वहीं एजुकेशन विषय में सामान्य/अनारक्षित वर्ग का कट-ऑफ 210-190, ईडब्ल्यूएस के लिए 198-172, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 196-172. एससी के लिए 182-160, एसटी के लिए 184-162 कट-ऑफ हो सकता है. 

Advertisement

IIT और NIT में क्या है अंतर, कैसे मिलता है दाखिला, क्या आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड भी जरूरी

Advertisement

यूजीसी नेट पास करने के लिए कितने अंक जरूरी

यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 में से 120 अंक लाने होंगे. वहीं ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणी और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर -1 और पेपर -2 दोनों में संयुक्त रूप से 300 में से 105 अंक लाने होंगे. 

Advertisement

GATE 2025 के लिए परीक्षा शहरों की सूची अपडेट, सिटी सेंटर आठ जोन में विभाजित, अब इन शहरों में होगी परीक्षा

Advertisement

नेट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) या  असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवार की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है. एनटीए एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है. और पीएचडी (Phd) एडमिशन के लिए होता है. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान
Topics mentioned in this article