UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू, 57 विषयों के लिए दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड अब तक डाउनलोड नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू
नई दिल्ली:

UGC NET Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) ने दिसंबर 2022 सत्र की पहले चरण की परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (National Eligibility Test) के लिए आवेदन किया है, वे नेट परीक्षा के लए एडमिट कार्ड व नेट हॉल टिकट (NET hall ticket) आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एजेंसी ने यह एडमिट कार्ड यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के पहले चरण की परीक्षा (UGC NET December 2022 exam) के लिए जारी किया है. 

BPSC 68th Prelims Answer Key: बीपीएससी 68वीं प्रांरभिक परीक्षा का आंसर-की जारी, आपत्ति का मौका 28 फरवरी तक

यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर विषयवार परीक्षा विवरण भी जारी किया है. 

यूजीसी नेट पहले चरण की परीक्षा 57 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन कल यानी  21 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. एजेंसी द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप और परीक्षा की तारीख पहले ही जारी की जा चुकी है. 

AISSEE 2023 Result: सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा दी है, तो  aissee.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक करने के लिए हो जाएं तैयार

नेट परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड की एक प्रति और एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर लेकर जाना होगा. किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

UGC NET Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर कैंडिडेट एक्टिविटी लिंक पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद "Release of Admit Card for UGC NET December 2 022-Phase-I" लिंक पर क्लिक करें. 

4.अब नया वेबपेज खुलेगा, एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करें. 

5.इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

6.अब नेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल कर सहेंजे.

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट और जानिए पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?


 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article