UGC NET 2023 परीक्षा देने जा रहे हैं तो जानिए JRF और UGC NET के लिए चाहिए कितने क्वालीफाइंग मार्क्स

UGC NET December 2023: यूजीसी नेट परीक्षा उन स्टूडेंट के लिए काफी महत्व रखती है, जो रिसर्च में जाना चाहते हैं या फिर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी करना चाहते हैं. हालांकि केवल नेट परीक्षा में भाग लेने से बात नहीं बनती है...

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
UGC NET 2023 परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू
नई दिल्ली:

UGC NET 2023 Exam: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा कल, 6 दिसंबर से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर ( UGC NET December 2023) एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा उन स्टूडेंट के लिए काफी महत्व रखती है, जो रिसर्च में जाना चाहते हैं या फिर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी करना चाहते हैं. हालांकि केवल नेट परीक्षा में भाग लेने से बात नहीं बनती है, इस परीक्षा को पास करना होता है, वो भी अच्छे मार्क्स से. कारण कि यूजीसी नेट में मिले मार्क्स ही ये डिसाइड करते ही आपको जेआरएफ मिलेगा यानी आप जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उत्तीर्ण हुए हैं या फिर यूजीसी नेट के लिए. जेआरएफ करने वाले छात्रों को आकर्षक स्टाइपेंड भी दिया जाता है. ऐसे में यूजीसी नेट परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि जेआरएफ के लिए कितने मार्क्स की जरूरत होती है? और यूजीसी नेट के लिए कितनी.

CBSE बोर्ड का ऐलान, अब 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट को नहीं दिए जाएंगे डिविजन और Aggregate मार्क्स

UGC NET 2023: नेट के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स

यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे. जबकि ओबीसी-एनसीएल, पीडब्ल्यूडी और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

UGC NET 2023: जेआरएफ क्वालीफाइंग मार्क्स

जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए छात्र को टॉप 10 परसेंटाइल में शामिल होना जरूरी है. जेआरएफ होने पर स्टूडेंट को देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी या आईआईटी जैसी दूसरी संस्थानों में फेलोशिप दी जाएगी. 

Advertisement

अब यह सरकार भी देगी कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्रों को NEET, JEE की फ्री कोचिंग, ऑनलाइन होंगी Classes

UGC NET 2023: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, देश में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके जरिए  भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता तय करता है. अब यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है. यूजीसी नेट परीक्षा ऑब्जेक्टिव होती है, जिसे सीबीटी मोड में आयोजित किया जाता है. नेट परीक्षा 300 अंकों के लिए होगी, जिसमें दो पेपर होते हैं-पेपर-1 और पेपर-2. दोनों ही पेपर में मल्टीच्वाइस क्यूश्चन होते हैं. पेपर 1 परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी होता है, जबिक पेपर 2 की परीक्षा विषय पर आधारित होती है. पेपर 1 से 50 प्रश्न और पेपर 2 से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के लिए होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article