UGC NET 2022 Result: फाइनल आसंर-की के बाद यूजीसी नेट रिजल्ट आज हो सकता है जारी 

UGC NET 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही दिसंबर 2021 और जून 2022 सत्रों के लिए यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 जारी करेगा. यूजीसी नेट स्कोर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UGC NET 2022 Result: फाइनल आसंर-की के बाद यूजीसी नेट रिजल्ट आज हो सकता है जारी 
नई दिल्ली:

UGC NET 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 फाइनल आंसर-की आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. फाइनल आंसर-की यूजीसी नेट आंसर-की पर दर्ज सभी आपत्ति के निपटारे के बाद जारी की गई है. आंसर-की के जारी होते ही यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 के जल्द जारी होने की संभावना बढ़ गई है. एनटीए किसी भी वक्त यूजीसी नेट रिजल्ट को जारी कर सकता है. वहीं कुछ मीडिया खबरों की मानें तो यूजीसी नेट रिजल्ट आज, 2 नवंबर को जारी किया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

IIT JAM Exam 2023: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 नवंबर को, आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार

जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से अपना स्कोर देख सकते हैं. उम्मीदवार नेट स्कोर एनटीए के रिजल्ट पोर्टल  ntaresults.nic.in से भी चेक कर सकते हैं. हालांकि एनटीए ने अभी तक दिसंबर 2021 और जून 2022 के संयुक्त सत्रों के लिए UGC NET 2022 परिणाम तिथि की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके यूजीसी नेट परिणाम 2022 की जांच कर सकेंगे. UGC NET 2022 के रिजल्ट में उम्मीदवार के व्यक्तिगत विवरण, पेपर 1 स्कोर, पेपर 2 स्कोर और अधिकतम अंक आदि सहित महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. 

Advertisement

जेएनयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, jnuee.jnu.ac.in से करें चेक 

Advertisement

यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में चार चरणों में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर हुई थी. इस साल यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा में लगभग 12 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

Advertisement

UGC NET 2022 Result: ऐसे कर सकेंगे चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

2.वेब पेज पर यूजीसी नेट परिणाम 2022 की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

3.अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.अंत में सभी विवरणों की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एनटीए यूजीसी नेट 2022 रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी फर्स्ट ईयर की क्लास आज से शुरू

Video: शाहरुख खान के बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस हुए एकजुट

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India
Topics mentioned in this article