UGC NET 2021 Phase 3 Exam Dates: 4 और 5 जनवरी को होगी फेज -3 की परीक्षाएं, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

अधिसूचना के अनुसार यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की तीसरे चरण की परीक्षा और चक्रवात जवाद के कारण चरण- I की जो परीक्षा नहीं हो सकी थी, उन्हें 4 जनवरी को और 5 जनवरी, 2022 को आयोजित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फेज- 3 की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी होंगे जल्द जारी
नई दिल्ली:

UGC NET 2021 Phase 3 Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट की तीसरे फेज की परीक्षा (UGC NET December 2020 June 2021 Phase 3) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार तीसरे फेज की परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी से किया जाएगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-नेट की अधिसूचना के अनुसार यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की तीसरे चरण की परीक्षा और चक्रवात जवाद के कारण चरण- I की जो परीक्षा नहीं हो सकी थी, उन्हें 4 जनवरी को और 5 जनवरी, 2022 को आयोजित किया जाएगा.

 जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

सोशियोलॉजी की परीक्षा 4 जनवरी को होगी. इस परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित किया जाएगा.

यूजीसी नेट की भूगोल की परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित होगी और ये परीक्षा दो पालियों में होगी.

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

4 और 5 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-नेट के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. इसलिए ये परीक्षा देने वाले छात्र समय-समय पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट को चेक करते रहें.

बता दें कि कोरोना के कारण इस बार (यूजीसी)-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा का आयोजन एक साथ ही किया जा रहा है. अभी तक ये परीक्षा चरण 1 और चरण 2 में आयोजित की गई है. चरण 1 की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू हुई थी. जो कि 5 दिसंबर तक चली थी. वहीं यूजीसी नेट चरण 2 (UGC NET Phase II) परीक्षा 24 दिसंबर से शुरू हो गई है. वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने तीसरे फेज की परीक्षा की तारीख का ऐलान भी किया है. जो कि 4 और 5 जनवरी को होगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसके अलावा चरण 1 के जो एग्‍जाम  चक्रवात 'जवाद' के कारण रद्द किए गए थे वो 4 जनवरी को होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India