UGC की डिफाल्टर लिस्ट में छत्तीसगढ़ की ये यूनिवर्सिटीज शामिल, दुर्ग की तीनों यूनिवर्सिटी डिफाल्टर

UGC Defaulter University List: यूजीसी ने हाल ही में देश के डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पूर्व से लेकर पश्चिम तक की यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश की डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 11
नई दिल्ली:

India Defaulter University List: यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने हाल ही देशभर के डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट में देश के कुल 432 यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 11 यूनिवर्सिटी के नाम शामिल है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ दुर्ग के तीन यूनिवर्सिटी का नाम शामिल हैं. ये यूनिवर्सिटी हैं-कामधेनू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी उद्यानिकी यूनिवर्सिटी और हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी. छत्तीसगढ़ दुर्ग की ये तीनों ही यूनिवर्सिटी डिफाल्टर की लिस्ट में शामिल है.  

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

यूजीसी ने बीते हफ्ते देशभर के सभी डिफाल्टर यूनिवर्सिटी का लिस्ट जारी की है. डिफाल्टर यूनिवर्सिटी लिस्ट में किसी यूनिवर्सिटी के आ जाने से छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. जिसे देखते हुए यूजीसी ने इन यूनिवर्सिटी को जल्द से जल्द लोकपाल की नियुक्ति किए जाने का अवसर दिया है ताकि छात्र-छात्राओं से जुड़े प्रकरणों को सुलझाया जा सके. 

JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी

छत्तीसगढ़ की डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट (Chhattisgarh Defaulter University List )

  1. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर

  2. आयुष विश्वविद्यालय रायपुर

  3. छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय दुर्ग

  4. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग

  5. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर

  6. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़

  7. ट्रिपल आईटी रायपुर

  8. कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर

  9. महात्मा गांधी उद्यानकी विश्वविद्यालय पाटन

  10. सरगुजा विश्वविद्यालय

  11. शहीद नंद कुमार कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़

Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी ने कहा, ''मैं कभी रोता-बैठता नहीं, निराशा के लिए मैंने कोई खिड़की खुली नहीं रखी...''

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC