UCEED Result 2022: आईआईटी बांबे ने जारी किया रिजल्ट, स्कोरकार्ड कब और कैसे डाउनलोड करेंगे, इसकी जानकारी यहां से लें  

UCEED Result 2022: आईआईटी बांबे ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. उम्मीदवार स्कोरकार्ड चार दिन बाद यानी 14 तारीख से डाउनलोड कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्कोरकार्ड 14 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे.
नई दिल्ली:

UCEED Result 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बांबे ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) 2022 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in/2022 के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर नेम लॉगिन और पासवर्ड (पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान बनाया गया) का उपयोग करना होगा. बता दें कि उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड चार दिन बाद यानी 14 मार्च से डाउनलोड कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें ः UCEED Result 2022: आईआईटी बांबे कल जारी करेगा रिजल्ट, स्कोरकार्ड दो दिन बाद डाउनलोड कर सकेंगे

CEED 2022 Result: सीईईडी का रिजल्ट कल होगा जारी जबकि यूसीईईडी का रिजल्ट 10 मई को

CEED, UCEED Final Answer Key: आज जारी होगी CEED और UCEED की फाइनल आंसर की, इस तरह कर सकेंगे चेक

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "पोर्टल उन सभी उम्मीदवारों के लिए पार्ट-ए अंक प्रदर्शित करेगा जो यूसीईईडी 2022 के लिए उपस्थित हुए थे. पार्ट-बी स्कोर, रैंक (एस) और प्राप्त कुल अंक उन उम्मीदवारों के लिए प्रदर्शित नहीं किए जाएंगे जिन्होंने यूसीईईडी 2022 में अर्हता प्राप्त नहीं की है, जैसा कि यूसीईईडी 2022 सूचना विवरणिका में निर्दिष्ट है."

 ऐसे डाउनलोड करें UCEED परिणाम 2022 का स्कोर कार्ड

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं

2.होमपेज पर, 'स्कोर कार्ड' टैब पर क्लिक करें

3.'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें

4.अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें

5.इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

6.अंत में परिणाम डाउनलोड करें और उसे भविष्य के लिए संभाल कर रख लें.

डिजाइन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEED) परिणाम 8 मार्च 2022 को आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर घोषित किया गया था. सीईईडी (CEED) परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड 12 मार्च से डाउनलोड कर सकते हैं. अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) का आयोजन IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article