CEED, UCEED 2024 Registration: यूसीईईडी और सीईईडी 2024 रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2024) और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2024) रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आज बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी यूसीईईडी 2024 और सीईईडी 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in और ceed.iitb.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि लेट फीस के साथ उम्मीदवार 13 वंबर तक इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूसीईईडी 2024 और सीईईडी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 3,800 रुपये गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अभ्यर्थी 500 रुपये के गैर-वापसी योग्य रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करके 7 से 13 नवंबर तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं महिला, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,900 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा.
IIT बांबे ने CEED, UCEED 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया शुरू, एलिजिबिलिटी के साथ जानिए लास्ड डेट
CEED, UCEED 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
कैंडिडेट्स की जेपीजी और जेपीईजी फॉर्मेट में रंगीन फोटोग्राफ
कैंडिडेट्स की जेपीजी और जेपीईजी फॉर्मेट में स्कैन्ड सिग्नेचर
डिग्री या डिप्लोमा की स्कैन्ड कॉपी
कोर्स अगर पूरा नहीं हुआ है तो कॉलेज के प्रिंसिपल या डिपार्टमेंट के हेड से मिला सर्टिफिकेट
जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो.
21 जनवरी को परीक्षा
यूसीईईडी और सीईईडी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी. परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. यूसीईईडी और सीईईडी 2023 रिजल्ट की घोषणा मार्च महीने में की जाएगी.
यूसीईईडी 2024 और सीईईडी 2024 परीक्षा के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for CEED 2024 and UCEED 2024
CEED या UCEED की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.