BDes एडमिशन के लिए UCEED 2023 रजिस्ट्रेशन इस तारीख से शुरू, एप्लीकेशन प्रोसेस और योग्यता जानें

UCEED 2023: यूसीईईडी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in से भरे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BDes एडमिशन के लिए UCEED 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस तारीख से शुरू
नई दिल्ली:

UCEED 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी बांबे (IIT Bombay) यूसीईईडी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म को बहुत जल्द जारी करेगा. यूसीईईडी 2023 (UCEED 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में यूसीईईडी (UCEED) की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in से भरे जाएंगे. खबरों की मानें तो यूसीईईडी 2023 के लिए आवेदन फॉर्म (UCEED 2023 Application Form) इसी हफ्ते से भरे जाएंगे. आवेदन फॉर्म 9 या 10 सितंबर से भरने शुरू हो जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूसीईईडी 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म (UCEED 2023 registration) को आधिकारिक वेबसाइट से निर्देशानुसार भर सकते हैं. हालांकि यूसीईईडी 2023 (UCEED 2023) आवेदन फॉर्म भरने के संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

यूसीईईडी 2023 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए यूसीईईडी योग्यता (UCEED qualification), आयु सीमा के साथ आवेदन प्रक्रिया को जान लेना बेहद जरूरी है. 

AP ECET काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Advertisement

UCEED 2023 के लिए योग्यता 

-इसके लिए वे भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कला और मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य विषय में 12वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की हो.  

-यूसीईईडी 2023 के लिए वे भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो साल 2023 में बारहवीं की परीक्षा देंगे. 

-एक उम्मीदवार एक कैलेंडर वर्ष में अधिकतम दो बार यूसीईईडी परीक्षा दे सकता है.

JNV Class 9th Admission 2022: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी, इस तारीख से पहले आवेदन करें

Advertisement

UCEED 2023 के लिए आयु सीमा 

यूसीईईडी 2023 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1998 को या उसके बाद हुआ हो. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के छात्रों का जन्म 1 अक्टूबर 1993 को या उसके बाद का होना चाहिए. 

Advertisement

CSBC Bihar Police Fireman Result 2022:csbc.bih.nic.in पर घोषित हुआ बिहार पुलिस फायरमैन का रिजल्ट

Advertisement

UCEED 2023: आवेदन का तरीका देखें

1.सबसे पहले उम्मीदवार यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट - uceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद वेबपेज के शीर्ष पर "अभी पंजीकरण करें" बटन पर क्लिक करें.

3.लिंक आपको यूसीईईडी रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा. यहां लॉगिन करें. 

4.अब UCEED 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें. 

5.फिर यूसीईईडी आवेदन पत्र 2023 में पर्सनल, कम्यूनिकेशन, क्वालिफिकेशन आदि जानकारी दर्ज करें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या झुक जाएंगे देवघर के DM बीजेपी के सांसदों के सामने?

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट