TS Telangana Inter 2nd Year Results 2021: घोषित हुए परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

तेलंगाना राज्य के शिक्षा मंत्री पीएस सबिता इंद्रारेड्डी ने TS इंटर द्वितीय वर्ष का परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. यहां चेक करें रिजल्ट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TS Telangana Inter 2nd Year Results 2021: घोषित हुए परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

Manabadi TS Inter 2nd Year Results 2021: तेलंगाना राज्य के शिक्षा मंत्री पीएस सबिता इंद्रारेड्डी ने  TS इंटर द्वितीय वर्ष का परिणाम 2021 घोषित कर दिया है, इस साल कुल 4,51,585 छात्र पास हुए हैं. जिन्होंने एग्जामिनेशन फीस भरी थी.

पास होने वालों में 2,28,754 लड़कियां और 2,22,831 लड़के थे. राज्य सरकार ने मौजूदा COVID-19 महामारी को देखते हुए इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) की सार्वजनिक परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था.

कुल उत्तीर्ण संख्या में से 1,76,719 छात्रों ने "A" ग्रेड हासिल किया, 1,04,886 छात्रों ने  ग्रेड "B" हासिल किया, 61,887 छात्रों ने  ग्रेड "C" ग्रेड हासिल किया और 1,08,088 छात्रों ने  ग्रेड "D"  हासिल किया है.

मंत्री ने आगे स्पष्ट किया कि प्रैक्टिकल के मामले में, सभी छात्रों को अधिकतम अंक दिए गए थे. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in और bie.telangana.gov.in पर उपलब्ध हैं. रिजल्ट मोबाइल ‘T App Folio' पर भी उपलब्ध है.

दूसरे वर्ष के छात्र और छात्र जो अतीत में असफल रहे थे, वे अपने प्रथम वर्ष के हॉल टिकट नंबर या पूर्व हॉल लॉकेट नंबर को वेबसाइटों में एम्बेड करके अंक प्राप्त कर सकते थे.

Manabadi TS Inter 2nd Year Results 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  results.cgg.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- " results.cgg.gov.in" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर,  रोल नंबर और मेल आईडी रजिस्ट्रर करें.

स्टेप 5- अब सबमिट करें.

स्टेप 6-  रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 7- अब इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 8- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article