TS ECET 2022 Admit Card: 1 अगस्त को होने वाली TS ECET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

TS ECET 2022 Admit Card: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
TS ECET 2022 Admit Card: 1 अगस्त को होने वाली TS ECET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

TS ECET 2022 Admit Card: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2022) का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac.in पर जारी किया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी करते हुए जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी करते हुए कहा, "TS ECET 2022 परीक्षा के आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संशोधित हॉल टिकट 27.07.22 से दोपहर 3 बजे डाउनलोड करें." TS ECET 2022 Admit Card: एडमिट कार्ड के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 4th day, सुबह की पाली समाप्त, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की  

उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य लॉगिन विवरण का उपयोग करके टीएस ईसीईटी (TS ECET 2022) हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं. टीएस ईसीईटी एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय और स्थान के साथ-साथ उम्मीदवारों की बेसिक जानकारी शामिल है. उम्मीदवारों को अपने टीएस ईसीईटी (TS ECET 2022 Hall Ticket) हॉल टिकट को डाउनलोड करने के बाद प्रिंट करना होगा. टीएस ईसीईटी एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारो को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. टीएस ईसीईटी (TS ECET Exam 2022) परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त, 2022 को किया जाएगा. 

Advertisement

NEET 2022: नीट यूजी आंसर-की को वेबसाइट से डाउनलोड करने का तरीका जान लें

Advertisement

IGNOU के नए ऑनलाइन MBA, MCom कोर्स से संवरेंगे अब प्रोफेशनल का करियर, पंजीकरण शुरू

Advertisement

TS ECET Admit Card 2022: इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac.in पर जाएं.

2. इसके बाद होमपेज पर 'डाउनलोड हॉल टिकट' लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना पंजीकरण नंबर, हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर, “डाउनलोड हॉल टिकट” पर क्लिक करें.

4.ऐसा करने के साथ ही TS ECET 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5. अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी TS ECET 2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है. इससे पहले, राज्य भर में भारी बारिश के कारण TS ECET 2022 परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता के हत्यारों को उम्रकैद मिलने पर क्या कुछ बोलीं मां
Topics mentioned in this article