Pariksha Pe Charcha 2022 : 'परीक्षा पे चर्चा' का है आज आखिरी दिन, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

PPC 2022: बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को बता दें कि परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज आखिरी दिन है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज आखिरी दिन है.
नई दिल्ली:

PPC 2022: बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज आखिरी दिन है. अगर आप भी देश के प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा को लेकर मन में उठे सवालों का जवाब जाना चाहते है, तो झट से www.mygov.in की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों के अलावा, शिक्षक और अभिभावक भी ‘परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें भाग लेने के इच्छुक छात्र वेबसाइट www.mygov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आपको बता दें कि अब तक 11.33 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं इस साल 2.55 लाख से ज्यादा शिक्षकों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
‘परीक्षा पे चर्चा' एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव और पढ़ाई से संबंधित बातचीत करते हैं. हालांकि अभी तक ‘परीक्षा पे चर्चा' की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है. पिछले साल ‘परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन 7 अप्रैल को किया गया था. 

‘परीक्षा पे चर्चा'​ 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mygov.inmygov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर व्हाट न्यू ऑप्शन के नीचे दिए गए Pariksha Pe Charcha 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. खुलने वाले नए पेज पर Participate Now बटन पर क्लिक करें.

4. जिस कैटेगरी में आते हैं मतलब कि छात्र हैं तो छात्र में अभिभावक हैं तो अभिभावक में और शिक्षक हैं तो शिक्षक लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. 

‘परीक्षा पे चर्चा' (PPC) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 27 जनवरी 2022

पीपीसी 2022 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए दिशानिर्देश (Guidelines For Students)

Advertisement

1.केवल कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्कूली छात्र इसमें भाग ले सकते हैं.
2. छात्र केवल एक थीम में ही भाग ले सकते हैं.
3. किसी भी प्रतिभागी द्वारा गलत जानकारी देने पर पीपीसी 2022 में उनकी भागीदारी अयोग्य हो जाएगी.
4. प्रविष्टि में कोई उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए.
5. देर से प्रवेश के लिए जिम्मेदारी और गैरकानूनी रूप से पुन: प्रस्तुत सामग्री के प्रकाशन के लिए दायित्व केवल प्रतिभागी पर होगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9