TNEA 2022 Rank List: तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन रैंक लिस्ट आज होगी जारी, काउंसलिंग शेड्यूल यहां देखें

TNEA 2022 Rank List: तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन रैंक आज आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org पर जारी किया जाएगा. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा आज सुबह 10:30 बजे TNEA रैंक सूची जारी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
TNEA 2022 Rank List: तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन रैंक लिस्ट आज होगी जारी, काउंसलिंग शेड्यूल यहां देखें
नई दिल्ली:

TNEA 2022: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DOTE) तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन (TNEA 2022) रैंक लिंक आज यानी 16 अगस्त 2022 को जारी करेगा. TNEA 2022 रैंक लिस्ट जारी होने के बाद तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन परीक्षा दे चुके उम्मीदवार इंजीनियरिंग सीट के लिए टीएनईए मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट  tneaonline.org पर जाकर देख सकेंगे. टीएनईए रैंक लिंस्ट पीडीएफ रूप में जारी किया जाएगा. उम्मीदवार टीएनईए रैंक लिस्ट को लॉगिन क्रेडेशिंयल की मदद से आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम में देख सकेंगे. लोकल मीडिया के अनुसार, DOTE और TNEA 2022 प्रभारी के अतिरिक्त निदेशक टी पुरुषोत्तमन ने कहा है कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री आज सुबह लगभग 10:30 बजे TNEA रैंक सूची जारी करेंगे. NEET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी ने नीट यूजी आंसर-की के बारे में दी अहम जानकारी

बता दें कि तमिलनाडु टीएनईए रैंक लिस्ट 2022 उम्मीदवारों के मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय में प्राप्त अंकों के आधार पुर तैयार किया गया है. टीएनईए परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की गई थी. मैथमेटिक्स का पेपर 100 अंक और फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर 50-50 अंकों के लिए था. टीएनईए सप्लीमेंट्री काउंसलिंग रैंक लिस्ट के 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक जारी होने की संभावना है. वहीं SCA से SC के लिए काउंसलिंग 24 अक्टूबर  2022 को हो सकते हैं. CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card Out :  सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए यह नई अपडेट है जरूरी

टीएनईए रैंक लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को टीएनईए काउंसलिंग 2022 में भाग लेना होगा. टीएनईए काउंसलिंग के 20 अगस्त 2022 तक शुरू होने की संभावना है. इस साल राज्य के करीब 440 कॉलेज काउंसलिंग में शामिल हैं जबिक टीएनईए की 151870 सीटें उपलब्ध हैं. TNEA रैंक लिस्ट सामान्यीकरण प्रक्रिया के आधार पर तैयार की गई है. TNEA 2022 के लिए पर्सनल कटऑफ के साथ-साथ सभी कैटेगरी के लिए ओवलरऑल रैंक और कम्युनिटी वाइज रैंक लिस्ट तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. TNEA 2022 काउंसलिंग की जानकारी अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम में दी जाएगी. TNEA 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के विश्वविद्यालयों और पाठ्यक्रमों का चुनाव करना होगा. 

Advertisement

TNEA rank list 2022 pdf download: टीएनईए रैंक लिस्ट को ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार TNEA की आधिकारिक वेबसाइट  tneaonline.org पर जाएं. 

2. इसके बाद होमपेज पर "लॉगिन" बटन पर क्लिक करें.

3. अब "ईमेल पता" और "पासवर्ड" दर्ज करें. 

4. फिर TNEA रैंक सूची 2022 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.

5. अब टीएनईए रैंक लिस्ट वेबसाइट से डाउनलोड करें. 

6. अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए TNEA 2022 रैंक सूची का प्रिंटआउट लें. 

AIFF को बड़ा झटका

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article