TJEE 2022: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Tripura Board of Joint Entrance Examination,TBJEE) ने अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा टीजेईई (TJEE) 2022 के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card )जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- tbjee.nic.in पर जारी किया गया है. त्रिपुरा जेईई परीक्षा 2022 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके टीबीजेईई हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. टीजेईई (TJEE) परीक्षा बुधवार, 27 अप्रैल, 2022 को सभी उम्मीदवारों के लिए 3 स्लॉट में आयोजित होने वाली है. बता दें कि परीक्षा के दो दिन बाद यानी 29 अप्रैल 2022 को आंसर-की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जहां से उम्मीदवार अपने आंसर का मिलान कर सकेंगे.
TJEE 2022 Admit Card 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
त्रिपुरा जेईई परीक्षा 2022 इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों और अन्य व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें ः आईआईएफटी ने शुरू किया मैनेजमेंट में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम, आईपीएमएटी स्कोर से मिलेगा एडमिशन
ICSI CSEET 2022: कंपनी सेक्रेटरीज की परीक्षा 7 मई को, आईसीएसआई ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश
TJEE 2022 Admit Card 2022: कैसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- tbjee.nic.in पर जाएं.
2."TJEE-2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
4.अब टीजेईई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.