टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में जामिया मिलिया इस्लामिया दूसरे नंबर पर, 91 इंडियन यूनिवर्सिटी भी शामिल

Times World Universities Rankings 2024: टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने लंदन स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारतीय संस्थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में जामिया मिलिया इस्लामिया दूसरे नंबर पर
नई दिल्ली:

Times World Universities Rankings 2024: टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने लंदन स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारतीय संस्थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है. जामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले साल जामिया मिलिया इस्लामिया टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट में छठे स्थान पर था. अख्तर ने कहा, “ यह प्रदर्शन जेएमआई की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और पहुंच के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, प्रकाशन और शिक्षण पर इसके बल को दर्शाता है. विश्वविद्यालय अपने प्रदर्शन में सुधार करेगा जिससे आने वाले वर्षों में इसकी रैंकिंग और बढ़ेगी.”

World Universities Ranking 2024: अन्ना यूनिवर्सिटी टॉप पे, 2nd नंबर पर जामिया, 3rd नंबर पर वर्धा की यूनिवर्सिटी, देखें लिस्ट में और कौन-कौन

जेएमआई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय को लगातार दूसरे वर्ष अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी द्वारा 501-600 की वरीयता में रखा गया है. हालांकि इसमें हिस्सा लेने वाले संस्थानों की संख्या में इज़ाफा हुआ है.

Advertisement

भारत की 91 यूनिवर्सिटी

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों व रीजन के 1,904 विश्वविद्यालय शामिल हैं. इस साल भारत की 91 यूनिवर्सिटी ने लिस्ट में जगह बनाई है. लेकिन इस रैंकिंग का कई टॉप संस्थानों ने बहिष्कार किया है.   

Advertisement

MBBS स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को मिला WFME मान्यता, देश के डॉक्टर अब US, ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे प्रैक्टिस

Advertisement

टॉप 501 यूनिवर्सिटी में

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में टॉप 501 से 600 के बीच अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस का नाम शामिल हैं. 

Advertisement

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic