LSAT India 2022 Result : लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) ने लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) 2022 के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. 15 जनवरी 2022 को इस परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://discoverlaw.excelindia.com/LSAT/ पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफल रहे छात्र देश के विभिन्न लॉ कॉलेजों में प्रवेश पाने के योग्य होंगे. स्कोरकार्ड में छात्रों के स्कोर, योग्यता की स्थिति, स्कोर बैंड आदि शामिल होते हैं. LSAC परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के मूल्यांकन के लिए यूनिक तरीका का प्रयोग करता है. बता दें कि इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. उम्मीदवार को 420 और 480 के बीच का स्कोर प्राप्त होता है.
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT)
यह परीक्षा हर साल उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र उन कॉलेजों और संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे जो एलएसएटी 2022 स्कोर स्वीकार करते हैं.बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में कुल 90 प्रश्न होते हैं जो एनालिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से पूछे जाते हैं. एलएसएटी इंडिया 2022 परिणाम स्कोर 05 वर्षों के लिए वैध होते हैं.
लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) इस परीक्षा में सफल रहे छात्रों को स्कॉलशिप भी देता है. काउंसिल एलएसएटी स्कॉलरशिप न सिर्फ टॉपर को बल्कि उन छात्रों को भी देता है जो परीक्षा में उच्च स्कोर प्राप्त करते हैं.
ऐसे करें डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
1. सबसे पहले वेबसाइट https://www.discoverlaw.in/ पर जाएं.
2. होमपेज पर Jan LSAT—IndiaTM 2022 scores are released के नीचे दिए गए चेक जैन एलएसएटी-इंडिया स्कोर लिंक पर क्लिक करें
3. नए वेबपेज पर यूजरनेम या ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें.
4. अब अपना स्कोरकार्ड चेक कर लें.
ये भी पढ़ें ः IGNOU Admission 2022: जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण करने का आखिरी मौका, 31 जनवरी है अंतिम तारीख