REET 2022: रीट 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 25 से 27 तक कर सकेंगे फॉर्म में संशोधन

REET 2022: रीट 2022 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
REET 2022: रीट 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज
नई दिल्ली:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teacher Eligibility Test) 2022 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. रीट 2022 के लिए उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्र‍िया समाप्‍त होने के बाद रीट 2022 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो  25 मई से 27 मई तक खुलेगी.

जुलाई में होगी परीक्षा

राजस्थान राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन  23 और 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा. पेपर 1 (स्तर 2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर 2 (स्तर 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. लेवल 1 परीक्षा कक्षा 1-5 के शिक्षक पदों की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए है और लेवल 2 कक्षा 6-8 के लिए है. 

आवेदन शुल्‍क (Application Fee)
आवेदन शुल्‍क के रूप में उम्‍मीदवारों को एक पेपर के लिए 550 रुपये का भुगतान करना होगा. जो उम्‍मीदवार दोनों पेपर देना चाहते हैं, उन्‍हें 750 रुपये का भुगतान करना होगा.

REET 2022: कैसे करें आवेदन

1.सबसे पहले बीएसईआर रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.

2.होम पेज पर, रीट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.

4. रीट एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें.

5. इसके बाद एप्‍ल‍िकेशन फीस भरें.

6. इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की