TANCET 2022: चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी मास्टर कोर्सों के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 14 मई से करेगा

TANCET 2022: एमसीए, एमबीए परीक्षा शनिवार 14 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि एमई / एम.टेक / एम.आर्क / एम.प्लान पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा रविवार 15 मई को आयोजित की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
14 मई से टीएएनसीईटी (TANCET) परीक्षा का आयोजन
नई दिल्ली:

TANCET 2022: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET 2022) परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है, अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई 14 मई से टीएएनसीईटी (TANCET) परीक्षा का आयोजन करेगा. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई ने एमबीए, एमसीए, एमई, एमटेक, एमआर्क और एमप्लान पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. एमसीए, एमबीए परीक्षा शनिवार 14 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि एमई / एम.टेक / एम.आर्क / एम.प्लान पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा रविवार 15 मई को आयोजित की जानी है.

तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET 2022) परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में किया जा रहा है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.

तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET 2022) का आयोजन अन्ना विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है. राज्य में एमबीए, एमसीए और एमई / एमटेक / मार्च / एमप्लान सहित स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़ें ः वन नेशन, वन एंट्रेस टेस्ट बोले तो सीयूईटी, जानें आवेदन और परीक्षा के प्रारूप के बारे में

अब डीयू में 12वीं के नंबर से नहीं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से मिलेगा दाखिला

JNU, DU समेत सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अब कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से ही मिलेगा दाखिला, नहीं निकलेगा 'कट ऑफ लिस्ट'

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10