Tamil Nadu, TNEA 2022 काउंसलिंग आज से शुरू, फॉर्म भरते समय भूल कर भी ना करें ये गलती

TNEA 2022 Counselling: पहले राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर को जारी किया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी डिटेल में देखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TNEA 2022 Counselling: च्वॉइस भरने की अंतिम तारीख 12 सितंबर निर्धारित की गई है.

TNEA 2022 Counselling: डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (Directorate of Technical Education), तमिलनाडु आज, 10 सितंबर से TNEA 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया का पहला दौर शुरू कर रहा है. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट tneaonline.org पर लॉग इन करना होगा और अंतिम तारीख से पहले अपने विकल्प को भरना होगा. च्वॉइस भरने की अंतिम तारीख 12 सितंबर निर्धारित की गई है. परीक्षा में उपस्थित होकर 14,524 तक के रैंक पाने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य हैं. 

JEE Advanced 2022 Result: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट देखने से पहले छात्रों को पता होनी चाहिए ये जरूरी बात

जिन छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और 1 से 14,524 तक रैंक हासिल की है, वे काउंसलिंग के इस दौर में शामिल होने के पात्र हैं. शेड्यूल के मुताबिक पहले राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से पहले जारी किया जाएगा.

TNEA 2022 Counselling: ऐसे करें पंजीकरण 

  1. टीएनईए की आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org पर जाएं
  2. होमपेज पर, 'Login' टैब पर क्लिक करें
  3. एक नया लॉगिन पेज फिर से खुल जाएगा
  4. लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
  5. TNEA काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करें
  6. अपनी रैंक के अनुसार सीट का चयन करें
  7. फीस का भुगतान करें
  8. 'Submit' पर क्लिक करें, और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें.

TNEA 2022 काउंसलिंग तीन ग्रुप के लिए चार राउंड में आयोजित की जाएगी स्पेशल रिजर्वेशन काउंसलिंग, जनरल अकादमिक काउंसलिंग, और जनरल वोकेशनल काउंसलिंग. TNEA काउंसलिंग 2022 प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट tneaonline.org देखने की सलाह दी जाती है.

एजुकेशन से जुडी अन्य ख़बरें देखें

Featured Video Of The Day
Bharat Mobility Expo 2025: ख़त्म हुआ इंतज़ार ऑटो मोबाइल का सज गया बाजार | NDTV Auto Show
Topics mentioned in this article