Tamil Nadu Plus One Result 2020: तमिलनाडु 11वीं का रिजल्ट जारी, 96.04% स्टूडेंट्स हुए पास

Tamil Nadu Plus One Result 2020: तमिलनाडु 11वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल 11वीं क्लास में 96.04 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Tamil Nadu Plus One Result 2020: तमिलनाडु 11वीं का रिजल्ट जारी हो गया है
नई दिल्ली:

Tamil Nadu Plus One Result 2020: तमिलनाडु 11वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल 11वीं क्लास में 96.04 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली है. तमिलनाडु प्लस वन रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध है. 11वीं क्लास का रिजल्ट स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर देख सकते हैं. 11वीं क्लास के अलावा सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) ने कक्षा 12वीं की री-सिट परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है. बता दें कि सभी स्कूल अपने स्टूडेंट्स के मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भी रिजल्ट भेजेंगे. 

TN Plus One Result 2020: Direct Download Link

Tamil Nadu Plus One Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब प्लस वन के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- इसके बाद पूछी गई जरूरी जानकारी भरें. 
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

इस बार ऐसा रहा 12वीं का रिजल्ट
 तमिलनाडु 12वीं क्लास का रिजल्ट इस बार 16 जुलाई को जारी किया गया है. तमिलनाडु 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 7,99,717 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 92.3 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए. इस साल तमिलनाडु 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.8 फीसदी है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.41 फीसदी है. 

जिलों में, तिरुपुर में सबसे अधिक 97.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर 96.99 फीसदी के साथ इरोड और तीसरे नंबर पर 96.39 फीसदी के साथ कोयम्बटूर है. कराईकल जिले में सबसे कम पास प्रतिशत 86.21 फीसदी दर्ज किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM Modi का साफ संदेश, कहा- 'वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा'
Topics mentioned in this article