कोरोना का प्रकोप: तमिलनाडु में 31 जनवरी तक 10वीं से 12वीं के स्कूल बंद, परीक्षाएं भी की गई स्थगित

तमिलनाडु सरकार की ओर से रविवार को 10वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही 19 जनवरी से होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित की गई
चेन्नई:

कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 31 जनवरी तक के लिए 10वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल बंद करने की घोषणा की है. प्रथम कक्षा से नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए पहले से ही छुट्टियां घोषित की गई थीं और 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले हुए थे. लेकिन तमिलनाडु सरकार की ओर से रविवार को 10वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल बंद करने की फैसला लिया गया है. साथ ही 10 वीं और 12वीं कक्षा की 19 जनवरी से होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड के स्कूलों में कोरोना विस्फोट, दुमका जिले में 39 स्कूली बच्चे और 3 अध्यापक पाए गए पॉजिटिव

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों के हित में ‘‘31 जनवरी तक 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए भी छुट्टियां घोषित की गई हैं.'' 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए परीक्षा की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी. वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए पांच जनवरी को सरकार ने पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए राज्य भर में स्कूल बंद कर दिया था और केवल दसवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति थी.

राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना (Corona News) वायरस संक्रमण के 23,989 नए मामले आए थे और 11 लोगों की मृत्यु हुई थी. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 29,15,948 हो गई थी, जबकि मृतकों की कुल संख्या 36,967 हो गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411