Summer Vacation: महाराष्ट्र में 2 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू, राज्य सरकार ने जारी किया सर्कुलर

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को पहली से नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए 2 मई से 12 जून तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा की. राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टियों के संबंध में सर्कुलर जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र में 2 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने सोमवार को पहली से नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए 2 मई से 12 जून तक गर्मी की छुट्टी (summer vacation) की घोषणा की. महाराष्ट्र सरकार ने गर्मी की छुट्टियों के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. आमतौर पर महाराष्ट्र में कक्षा 1 से 9 तक के लिए 15 अप्रैल से छुट्टी शुरू हो जाती है. राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग (state's school education department) द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 2 मई से शुरू होंगी और गर्मियों की छुट्टियों के बाद विदर्भ को छोड़कर स्कूलों को 13 जून से फिर से खोला जाएगा. विदर्भ में स्कूलों को 27 जून को खोला जाएगा, कारण कि यहां इन दिनों दिन का तापमान बहुत अधिक होता है. 

सर्कुलर में कहा गया है कि महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा पहली से नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम 30 अप्रैल को या छुट्टी की अवधि के दौरान घोषित किए जाएंगे.

पिछले महीने राज्य शिक्षा बोर्ड ने स्कूल में कक्षाओं के चलने संबंधी एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें स्कूलों को शनिवार को आधे दिन के बजाय पूरे दिन कक्षाएं और 30 अप्रैल तक स्कूलों को रविवार के दिन भी स्वेच्छा से कार्य करने का निर्देश दिया गया था.

महाराष्ट्र में जनवरी महीने से सभी कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोल दिया गया था. स्कूलों को खोलने का निर्णय राज्य सरकार ने तब लिया था जब राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी दर्ज की गई थी.  

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: SIR की लिस्ट से OUT अब IN होंगे? | Bihar SIR | NDA |