SSC JHT 2023 Answer Key Objection Window: एसएससी जेएचटी 2023 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आज अंतिम तारीख है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एसएससी जेएचटी प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो शुक्रवार, 20 अक्टूबूर को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे अपनी शिकायतें आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उठा सकते हैं. एसएससी जेएचटी 2023 परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. एसएससी जेएचटी प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि आज शाम 6 बजे के बाद दर्ज किए गए आपत्तियों पर वह विचार नहीं करेगा.
एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी), जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पेपर 1 के लिए रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है. नोटिस में आयोग ने उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटी रिस्पॉन्स शीट का प्रिंट आउट लेने की भी सलाह दी है क्योंकि कल यानी 21 अक्टूबर को वह लिंक हटा देगा.
एसएससी जेएचटी पेपर 2 पैटर्न
एसएससी जेएचटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में एसएससी जेएचटी पेपर 2 देना होगा. एसएससी जेएचटी पेपर-2 का आयोजन 31 दिसंबर को किया जाएगा. एसएससी जेएचटी पेपर में अनुवाद के लिए दो पैसेज होंगे- एक हिंदी से अंग्रेजी के लिए और दूसरा अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए. उम्मीदवारों के ट्रांसलेशन एबिलिटी और दोनों भाषाओं में लिखने की उनकी क्षमता का परीक्षण करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी में एक-एक निबंध होगा. पेपर 2 में कुल 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न होंगे. यह परीक्षा कुल दो घंटे की होगी. फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 और पेपर-2 में परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की जाएगी.