SSC JE 2020 paper 1 result: जारी हुए सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के परिणाम, यहां डायरेक्ट करें चेक

SSC JE 2020 पेपर 1 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कट-ऑफ अंक का विवरण, वर्णनात्मक प्रकार के पेपर 2 के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
S
नई दिल्ली:

SSC JE 2020 पेपर 1 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कट-ऑफ अंक का विवरण, वर्णनात्मक प्रकार के पेपर 2 के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2020 के पेपर 1 में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 10 जुलाई को जारी किए जाएंगे.  SSC JE 2020 पेपर 1 की अंतिम उत्तर कुंजी 7 जुलाई को जारी की जाएगी.

SSC JE 2020 पेपर 1 परीक्षा 22 मार्च से 24 मार्च तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.

SSC JE 2020 परिणाम (सिविल इंजीनियरिंग)

SSC JE 2020 परिणाम (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग)

SSC JE 2020 result: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  “Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2020 – Declaration of result of Paper-I for shortlisting of candidates for appearing in Paper-II (Descriptive Paper)” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape-Murder Case: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, शनिवार से काम पर लौटेंगे | Breaking News
Topics mentioned in this article