SSC CHSL Result 2022: सीएचएसएल टियर-1 में उत्तीर्ण हुए छात्र टियर-2 के लिए होंगे पात्र, डाउनलोड टियर-1 कटऑफ लिस्ट 

SSC CHSL Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. SSC CHSL Result 2022 परीक्षा में चयनित उम्मीदवीरों को अब टियर-2 परीक्षा देनी होगी. परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2022 को किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

SSC CHSL Result 2022: सीएचएसएल टियर-1 में उत्तीर्ण हुए छात्र टियर-2 के लिए होंगे पात्र

नई दिल्ली:

SSC CHSL Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा 2021 (Combined Higher Secondary Level Exam 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट 4 अगस्त 2022 की रात में जारी किया गया था, जो अब आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने 24 मई से 10 जून तक हुई एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की  आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने सभी सफल उम्मीदवारों की रोल नंबर-वार सूची तैयार की है.  CBSE 2022: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से, एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी

SSC CHSL Result 2022: रिजल्ट लिंक

SSC CHSL Result 2022: कितने हुए पास 

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा में कुल 54104 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जिनमें से 12967 उम्मीदवारों का चयन ओबीसी श्रेणी में, 9147 ईडब्ल्यूएस में, 11677 का एससी वर्ग में, 7148 सामान्य में, 5688 ईएसएम में, 5167 एसटी में, 660 वीएच, 659 ओएच में, 638 एचएच और  353 का दिव्यांग वर्ग में हुआ है.  

UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 रिजल्ट! यहां करें चेक

Advertisement

SSC CHSL Result 2022: अब टियर-2 देना होगा

एसएससी की ओर से टियर-1 परीक्षा में चयनित उम्मीदवीरों को अब टियर-2 परीक्षा देनी होगी. टियर-2 पेपर डिस्क्रिप्टिव होगा. इस परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2022 को किया जाएगा. हालांकि इसके लिए आयोग ने अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. एडमिट कार्ड के जल्द से जल्द जारी होने की संभावना है. 

Advertisement

CUET 2022 LIVE: फेज 2, स्लॉट 1 का दूसरा दिन 9 बजे से शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, एडमिट कार्ड डिटेल्स और एग्जाम एनालिसिस

Advertisement

SSC CHSL Result 2022: कैसे चेक करें 

1.सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट के सेक्शन में जाएं. 

3. फिर सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

4. ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में दिखाई देगी. 

5. अब अपना रोल नंबर सर्च करें और रिजल्ट देख लें.

6. रिजल्ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. 
 

Topics mentioned in this article