SSC CHSL Recruitment 2022: आज जारी किया जाएगा CHSL 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन, 7 मार्च तक कर सकेंगे पंजीकरण

SSC CHSL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज यानी एक फरवरी को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SSC Exam Calendar के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022
नई दिल्ली:

SSC CHSL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज यानी एक फरवरी को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इसलिए, जो उम्मीदवार परीक्षा देना चाहते हैं, वो इस नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. SSC CHSL 2022 नोटिफिकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.ic पर जारी किया जाना है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से अस्थायी कैलेंडर (SSC Exam Calendar) जारी किया था. जिसमें सीएचएसएल परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां बताई गई थी. SSC Exam Calendar के अनुसार CHSL 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 है.

हालांकि, आयोग ने अभी तक परीक्षा के पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि टीयर 1 परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी. जबकि आज CHSL 2022 परीक्षा से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी होगा. जिसमें तमाम जानकारी दी गई होगी.

इस तरह से चेक करें नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आयोग की वेबसाइट ssc.nic.ic पर जाएं.

होमपेज पर ही नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक लिंक एक्टिव किया जाएगा. 

इस लिंक पर क्लिक कर दें. आपको नोटिफिकेशन दिखा जाएगा. जिसे पढ़ लें.

क्या है SSC CHSL Exam

SSC CHSL एक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा है जो हर साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में भर्तियां की जाती हैं.

SSC CHSL 2022 पात्रता मानदंड

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-27 वर्ष के बीच के उम्मीदवार होनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया