SSC CGL 2021: कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल परीक्षा फॉर्म में कर लें सुधार, मौका 1 फरवरी तक

SSC CGL 2021: CGLE-2021 आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 28 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक खुली रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहली बार आवेदन में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा.
नई दिल्ली:

SSC CGL 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए ये बड़ी काम की खबर है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने SSC CGL 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, लेकिन आवेदन फॉर्म में कुछ गलती हो गई है तो निराश न हों, अब वे अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि CGLE-2021 आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 28 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक खुली रहेगी. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में बदलाव या गलती सुधार करने के साथ ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन डेटा में भी बदलाव कर सकेंगे. इन बदलाव और आवेदन फॉर्म में गलती सुधार के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा.

नोटिस में कहा गया है कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को सुधार करने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने आवेदन फॉर्म भरने के साथ ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा किया हो. यदि कोई उम्मीदवार अपडेटेट आवेदन फॉर्म में भी गलती करता है, तो उसे एक और बार सही आवेदन जमा करने की अनुमति दी जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि 1 फरवरी 2022 के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में कोई और सुधार नहीं कर सकेंगे. नोटिस में कहा गया है कि नवीनतम संशोधित आवेदन को वैध माना जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों द्वारा जमा किया गया पिछला आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

आवेदन में सुधार के लिए शुल्क
पहली बार आवेदन में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं दूसरी बार के लिए 500 रुपये. बता दें कि गलती सुधार के लिए सभी वर्ग और जेंडर के उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा. गलती सुधार के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में पेमेंट करना होगा. उम्मीदवार भीम यूपीआई, मास्टर कार्ड, रूपयेपे क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग कर नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. गलती सुधार के लिए भुगतान किए गए शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा.

नोटिस पढ़ने के लिए
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (STAFF SELECTION COMMISSION) की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाएं. यहां होमपेज पर दिए गए लेटेस्ट न्यूज ऑप्शन के तहत Important Notice for candidates of CGLE-2021 लिंक पर क्लिक कर नोटिस पढ़ें. नोटिस पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार करें.

आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 28 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक खुली रहेगी.

ये भी पढ़ें ः SSC CGL 2020 Admit Card: टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

OSSC Junior Clerk Admit Card: जूनियर क्लर्क मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article