गुजरात और गोवा में लंबे समय बाद फिर से खुले स्कूल, कोरोना के कारण किए गए थे बंद

गोवा में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से लिखित सहमति पत्र लिए जाने का शिवसेना ने सोमवार को विरोध किया. कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में कक्षाओं का सामान्य संचालन सोमवार से शुरू हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गुजरात राज्य में सोमवार को लगभग सभी स्कूल एक बार फिर खुल गए
पणजी:

गोवा में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से लिखित सहमति पत्र लिए जाने का शिवसेना ने सोमवार को विरोध किया. कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में कक्षाओं का सामान्य संचालन सोमवार से शुरू हुआ है और विभिन्न संस्थानों के प्रबंधन ने अभिभावकों से सहमति पत्र भरने को कहा है जिसके अनुसार छात्रों की सेहत आदि की जिम्मेदारी उनकी अपनी है. शिवसेना की गोवा इकाई के अध्यक्ष जितेश कामत ने कहा, ‘‘परिसर के भीतर छात्रों की रक्षा-सुरक्षा स्कूल की जिम्मेदारी है. अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराना चिंता का विषय है. मुझे विश्वास है कि राज्य के शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई फॉर्म जारी नहीं किया है. स्कूल खुद से ऐसा कर रहे हैं और उन्हें इसे बंद करना चाहिए.''

गुजरात में खुले स्कूल

गुजरात सरकार के कोविड-19 के मामले कम होने के मद्देनजर ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला करने के बाद राज्य में सोमवार को लगभग सभी स्कूल एक बार फिर खुल गए. इस दौरान, काफी समय बाद अपने सहपाठियों से मिलने पर कई छात्रों ने खुशी जाहिर की और कहा कि स्कूल में कक्षाओं में पढ़ाई करना, कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर कक्षाएं लेने से काफी बेहतर है.

स्कूल अधिकारियों ने इस दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया. छात्रों को शरीर का तापमान मापने के बाद ही स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी गई. कक्षाओं में भी अधिकतर छात्रों ने मास्क पहने थे.

Advertisement

वडोदरा के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा, ‘‘ यह एक सकारात्मक कदम है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं में काफी अंतर है. कक्षाओं में जैसी शिक्षा आप प्राप्त कर सकते हैं, वैसी आपको डिजिटल माध्यम से नहीं मिल सकती.''

Advertisement

कुछ स्कूलों के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से ऑनलाइन कक्षाएं लेने के कारण कई बच्चों की उचित तरीके से लिखने की आदत छूट गई है.

Advertisement

अहमदाबाद में एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा, ‘‘ छात्रों के एक दूसरे से मिलने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और विचारों का आदान-प्रदान होगा, जो उनका शैक्षिक तथा सामाजिक विकास सुनिश्चित करेगा.'' कई अभिभावकों ने भी राज्य सरकार के स्कूल खोलने के फैसले को लेकर खुशी व्यक्त की है.

Advertisement

वहीं, कई स्कूलों ने बस सेवा सामान्य होने तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला किया है, ताकि छात्रों को परेशानी ना हो. गुजरात शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि राज्य में सोमवार से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे.

इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 377 नए मामले सामने आए. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,010 हो गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
Topics mentioned in this article