आंध्र प्रदेश और केरल सरकार ने अभी तक रद्द नहीं की है 12वीं की परीक्षा, कल SC करेगा सुनवाई

आपको बता दें, आंध्र प्रदेश और केरल उन राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक बोर्ड परीक्षा रद्द नहीं की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

असम, त्रिपुरा और पंजाब राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उन्होंने COVID-19 स्थिति को देखते हुए अपने-अपने बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के लिए प्रस्तावित परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. आपको बता दें, आंध्र प्रदेश और केरल उन राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक बोर्ड परीक्षा रद्द नहीं की है.

आंध्र प्रदेश के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार नीति के तहत परीक्षा आयोजित करना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार के वकील को मंगलवार तक निर्देश लेने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्देश लाएं नहीं तो वो आदेश जारी करेगा. सुप्रीम कोर्ट राज्यों की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की याचिकाओं पर भी मंगलवार को ही सुनवाई करेगा.

बता दें, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कक्षा 12वीं के प्राइवेट और कम्पार्टमेंट के छात्रों द्वारा अदालत के समक्ष दायर याचिका पर भी सुनवाई की, जो कि मौजूदा COVID-19 महामारी के बीच उनके लिए ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित करने के CBSE के फैसले के खिलाफ थी.

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India