सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा 2025 के लिए सिटी स्लिप जारी, nta.ac.in से करें डाउनलोड

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा 2025 के लिए सिटी स्लिप जारी
नई दिल्ली:

Sainik School Entrance Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) सैनिक स्कूल में एंट्रेंस परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी दिया गया है. इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वे ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ या nta.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. सिटी स्लिप जारी करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा. सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी.

एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा

उम्मीदवार अब अपने लॉगिन विवरण जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपनी AISSEE 2025 सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवंटित परीक्षा शहर की केवल एक आने की जानकारी है, जहां एग्जाम सेंटर स्थित होगा. प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड कुछ समय में जारी किया जाएगा.

इस दिन होगी सैनिक स्कूल की परीक्षा

AISSEE 2025 परीक्षा  5 अप्रैल 2025 को पेन और पेपर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. कक्षा 6 के छात्रों के लिए परीक्षा अवधि 150 मिनट होगी जबकि कक्षा 9 की परीक्षा 180 मिनट की होगी.कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड की तारीखों की घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 20 मार्च से 25 मार्च के बीच प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएं.

Advertisement

Sainik School Entrance Exam:  ऐसे करें डाउनलोड 

  • सबसे  पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर AISSEE 2025 city slip लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • इसके बाद सिटी स्लिप आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्टूडेंट्स उसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-CUET PG 2025: कल से शुरू होने वाली है सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं, एग्जाम हॉल में न करें ये गलती, पढ़ें गाइडलाइन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Lilavati Hospital Fraud: मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा | City Center