AISSEE 2022 आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज आखिरी दिन, 9 जनवरी को होनी है परीक्षा

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 (AISSEE 2022) के आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आज आखिरी तारीख है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 (AISSEE 2022)
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 (AISSEE 2022) के आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आज आखिरी तारीख है. जो लोग आवेदन फॉर्म में भरी किसी जानकारी को सही या बदलना चाहते हैं, वो आज यानी 10 नवंबर तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. AISSEE आवेदन सुधार विंडो 10 नंवबर के बाद बंद कर दी जाएगी और उसके बाद फॉर्म में सुधार नहीं किया जा सकेगा. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के फॉर्म में सुधार करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा. इस लिंक पर जाकर एक पेज खुलेगा, जिसमें पूछी गई जानकारी भरनी होगी. जानकरी भरने के बाद आप फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.

जनवरी महीने में होगी परीक्षा (AISSEE 2022 Exam Date)

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 (AISSEE 2022 Exam Date) का आयोजन 9 जनवरी, 2022 को होगा. ये परीक्षा भारत भर के 176  शहरों में आयोजित की जाएगी और ऑफ़लाइन मोड में होगी. कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शुरू होगा जो कि शाम 4:30 बजे तक होगा. ये परीक्षा कुल 150 मिनट की अवधि की होगी. वहीं कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

क्या है अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)  एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के तहत देश भर के सैनिक स्कूलों में दाखिले होते हैं. ये परीक्षा हर साल होती है. कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की आयु सीमा 10 से 12 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. जो छात्र कक्षा 9 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सैनिक स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करवाई जाती है और ये स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़