RSOS 10th, 12th Result 2024: राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम घोषित, 10वीं में डिंपल और 12वीं में सरिता ने किया टॉप, मिलेगा मीरा-एकलव्य इनाम  

RSOS 10th, 12th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने आरएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आरएसओएस 10वीं में डिंपल तो 12वीं में सरिता ने टॉप किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RSOS 10th, 12th Result 2024: राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम घोषित, 10वीं में डिंपल और 12वीं में सरिता ने किया टॉप
नई दिल्ली:

RSOS Class 10th, 12th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने आरएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन स्टूडेंट ने राजस्थान ओपन बोर्ड की मार्च-मई में हुई परीक्षा में भाग लिया है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते हैं. आरएसओएस 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की जांच के लिए स्टूडेंट को इनरॉलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. आरएसओएस कक्षा 10वीं में डिंपल कुमावत ने टॉप किया है, उन्हें 87.04 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं आरएसओएस कक्षा 12वीं में लड़कियों में उदयपुर की प्रिंयका पंवार ने 86.60 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है, वहीं लड़कों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने 82.20 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. आरएसओएस के नतीजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किएं. 

RSOS Class 10th, 12th Result 2024: डायरेक्ट लिंक

IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी-एमएससी डूअल डिग्री प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तारीख कल, जल्दी करें

राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं टॉपर

राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड कक्षा 10वीं में लड़कियों में डिंपल कुमावत ने 87.04 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. राध तेली ने 86.60 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे नंबर पर रहीं. आरएसओएस 10वीं में लड़कों में धर्मवीर जोगी, झालावाड़ ने 84.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं बाड़मेर के चनणा राम सेंकेंड टॉपर रहे हैं, उन्हें 82.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. राजस्थान ओपन बोर्ड रिजल्ट 2024 में लड़कों का पास प्रतिशत 62.08 प्रतिशत और लड़कियों का 63.84 प्रतिशत रहा है.

राजस्थान ओपन बोर्ड 12वीं टॉपर

आरएसओएस 12वीं में लड़कियों में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने टॉप किया है, वहीं नागौर की सरिता भाम्बु ने 86.40 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. आरएसओएस 12वीं में लड़कों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर सीकर के कमलेश कुमार कुमावत रहे हैं, उन्हें 82 प्रतिशत अंक मिले हैं.  

Advertisement

नेट परीक्षा क्यों होती है, UGC NET और CSIR NET में क्या है अंतर, कौन कर सकता है अप्लाई

Advertisement

आरएसओएस 10वीं, 12वीं पास प्रतिशत

आरएसओएस 10वीं, 12वीं के पास प्रतिशत का बात करें तो इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 80.33 प्रतिशत और 12वीं 63.09 प्रतिशत रहा है. आरएसओएस 10वीं में लड़कों का रिजल्ट 66.80 प्रतिशत वहीं लड़कियों का 90.44 प्रतिशत रहा है. 

Advertisement

टॉपरों को मिलेगा इनाम

राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड की आरएसओएस 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों को मीरा या एकलव्य इनाम मिलेगा. आरएसओएस 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पहले स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को 21000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 11000 रुपये के साथ सर्टिफिकेट भी मिलेगा. जिला स्तर पर पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 11000 रुपये और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 फरवरी से होगी परीक्षा

1 लाख से अधिक स्टूडेंट ने दी परीक्षा

इस साल राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में 1 लाख 32 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया है. वहीं 10वीं परीक्षा के लिए कुल 66271 स्टूडेंट ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 65332 ने बोर्ड परीक्षा दी. वहीं राजस्थान ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए कुल 66439 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 65851 छात्रों ने परीक्षा दी. 

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?