RRB Group D Result: रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट पर देखिए लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिस

RRB Group D Result: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. रेलवे ग्रुप डी 2022 रिजल्ट के संबंध में यह नोटिस जारी किया गया है. उम्मीदवार आरआरबी अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in से नोटिस चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
RRB Group D Result: रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट पर देखिए लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिस
नई दिल्ली:

RRB Group D Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. बोर्ड ने यह नोटिस रेलवे ग्रुप डी परीक्षा (Railway Group D exam) में  शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी किया है. उम्मीदवार आरआरबी अजमेर (RRB Ajmer)की आधिकारिक वेबसाइट  rrbajmer.gov.in के माध्यम से आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. यह नोटिस रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट की गणना के संबंध में जारी की गई है. रेलवे बोर्ड ने बताया कि पर्सेंटाइल स्कोर की गणना कैसे की जाएगी. 

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर मेरिट को अंतिम रूप देने के लिए जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न श्रेणियों में पात्रता के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. यूआर -40%, ईडब्ल्यूएस -40%, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, एससी - 30%, ST-30% पात्र होंगे. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके द्वारा प्राप्त "Normalized Marks" के आधार पर की जाएगी. 

REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रीट एग्जाम का सर्टिफिकेट, Direct Link से करें डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन कई सत्रों में किया था. इसके लिए, न्यूनतम योग्यता अंक तय करने के साथ-साथ अंकों में वेटेज देने के उद्देश्य से प्रक्षेप के मानक गणितीय सूत्र का उपयोग करके "बेस शिफ्ट" में रॉ मार्क्स के प्रक्षेप द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार के प्रतिशत अंक को "Normalized score" में बदला जाएगा. बेस शिफ्ट को सीबीटी की सभी सिफ्टों में औसत वाली शिफ्ट के रूप में परिभाषित किया गया है, इस शर्त के साथ ही इसकी वर्तमान उम्मीदवार गणना सभी शिफ्टों के औसत से 70 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए. 

SSC CHSL 2022: सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 4500 पदों पर होंगी भर्तियां

नोटिस में कहा गया है कि यदि दो शिफ्टों का "उच्चतम माध्य" समान है तो "उच्चतम व्यक्तिगत अंक" वाली शिफ्ट को "बेस शिफ्ट" माना जाएगा.  यदि "उच्चतम माध्य" और "उच्चतम व्यक्तिगत अंक" दोनों समान हैं, तो "उच्चतम वर्तमान उम्मीदवार संख्या" वाली शिफ्ट को टाई को तोड़ने के लिए "बेस शिफ्ट" माना जाएगा. 

Advertisement

HPSC PGT Recruitment 2022: हरियाणा में शिक्षकों की निकली है बंपर भर्ती, PGT के 613 पदों के यहां से करें अप्लाई

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को किया था. यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक चली थी. परीक्षा के चार महीने बीत जाने के बाद उम्मीदवारों को रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट का इंतजार है. इस परीक्षा के जरिए रेलवे गुप डी के 103769 पदों पर भर्तियां करेगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article